मंडी: भारतीय सांस्कृतिक निधि ,इटैंक ने मंडी में आयोजित एक विशेष समारोह में 95 साल की आयु से अधिक ऐसे लोगों को सम्मानित किया जो आज एक सामाजिक धरोहर व निधि के तौर पर अपने जीवन की शताब्दी को पूरा करने जा रहे हैं या कर चुके हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर के करकमलों से इंटैक ने 102 साल के देवी चंद, 101 वर्ष ओम चंद कपूर, 99 साल की घुंघली देवी, फागणी देवी 96 वर्ष, के के नूतन 96 साल, रोशन लाल 95, धर्मपाल कपूर, शन्नो शर्मा, कमलेश्वर कपूर, सुंदर लाल मजबूर, एवं भूपेंद्र मल्होत्रा को सम्मानित यिका गया।
इंटेक मंडी के संयोजक नरेश मल्होत्रा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य इस क्षेत्र के इतिहास और संस्कृति में इनके महत्वपूर्ण स्थान को सम्मान देना था। रोहित राठौर ने कहा कि उन्होंने अब तक 6 जिलों में प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर काम किया है मगर इस तरह का आयोजन पहली बार मंडी में ही देखा गया जो अति सराहनीय है। संयोजक नरेश मल्होत्रा ने कहा कि
यह सभी लोग हमारे इतिहास और विरासत का हिस्सा हैं। इनका सम्मान और इनकी पहचान बनाये रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कई बार पुराने वर्षों के रीति रिवाजों , पुराने त्योहारों , इतिहास के बारे में इंटैक ने इन से जानकारी प्राप्त की है। इस प्रकार के लोग हमारे मार्ग दर्शक भी रहें हैं।
नरेश मल्होत्रा ने कहा कि इंटैक के सदस्यों को कुछ समय से इन लोगों को सम्मानित करने का उत्साह था। इस उम्र के कई लोग स्वास्थ्य एवं अन्य कारणों से समारोह में शामिल नहीं हो सके।
कार्यक्रम का संचालन नीरजा शर्मा एवं हेमलता पूरी ने कुशलता पूर्वक किया तथा शायरी व् गाना गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों की लिए मीना , प्रेमलता एवं अहिल्या ने गीत गाकर मनोरंजन किया तथा वरिष्ठ साहित्यकार रेखा वशिष्ठ ने नानी की ऊपर कविता सुनाकर सबको भावुक कर दिया।
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…