Follow Us:

मंडी: बड़ी मात्रा में कच्ची व अवैध शराब बरामद मामले दर्ज

desk |

मंडी के आबकारी महकमे की टीम ने सहायक आयुक्त आबकारी शैलजा शर्मा, एएसटीईओ कुलदीप शर्मा , एएसटीईओ किशन चंद व सहायक प्रकाश की अगवाई में मंडी जोगिंदरनगर मार्ग पर लगभग 25 चिकन कार्नरों में दबिश देकर  कई जगह से बड़ी मात्रा में कच्ची व अवैध शराब बरामद की। राज्य  कर एवं आबकारी उपायुक्त मनोज डोगरा ने बताया कि त्यौहारी सीजन के चलते विभाग सक्रिय हो गया है। लगातार छापेमारी चल रही है।

अवैध कारोबार पर कड़ी नजर है। इसी क्रम में यह दबिश दी गई। इस टीम ने 4 स्थानों से दबिश के दौरान 24 लीटर कच्ची शराब, 131 लीटर लाहन, 11 बोतलें देशी शराब व 7 बोतलें बीयर की पकड़ी । टीम ने इस अवैध कारोबार में हिमाचल प्रदेश आबकारी एक्ट 2011 की धारा 39 एक 9 के तहत मुकदमा दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी। टीम ने इस दौरान 25 चिकन कार्नरों में भी दबिश दी तथा कई संदिग्ध ठिकानों को भी खंगाला। मनोज डोगरा ने बताया कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।