फोरलेन समन्वय समिति पठानकोट मंडी सदर उपमंडल मंडी के प्रभावितों की समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करके उन्हें एक ज्ञापन सौंपा तथा इस प्रस्तावित फोरलेन में जमीन अधिग्रहण को लेकर जो दिक्कतें व समस्याएं आ रही हैं उनका निदान करने का आग्रह किया. समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गडकरी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पहुंचे इन प्रभावितों ने उनके समक्ष सभी ज्वलंत मुद्दों को उठाया. यह प्रतिनिधिमंडल नितिन गडकरी के बुलावे पर ही उनसे मिलने गया था.
प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया लोगों को विश्वास में लिए बिना ही मनमाने ढंग से काम कर रही है, जमीन की नाप नपाई व निशानदेही लोगों को बिना कोई सूचित करके की जा रही है, उनके काम काज पर प्रतिनिधिमंडल ने असंतोष जताते हुए कहा कि एनएचएआई को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जाएं ताकि कि वह इस तरह की सभी मामलों को लेकर आम जन की सुनवाई करके ही आगे बढ़े. यह भी मांग की गई कि इस काम में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए.
अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नितिन गडकरी ने उनकी सारी बात को ध्यान से सुना तथा जरूरी दिशा निर्देश जारी करने का भरोसा दिलाया. यह भी भरोसा दिलाया कि प्रभावितों की हर समस्या का निदान किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में समिति के महामंत्री नेवेंद्र गुलेरिया व प्रचार समिति अध्यक्ष रूप सिंह भी शामिल रहे.