Follow Us:

मंडी: डाकिए घर-घर पहुंचा रहे हैं तिरंगे

desks |

स्वाधीनता दिवस पर हर घर में तिरंगा पहुंचे और लोग इसे शान से लहराकर स्वाधीनता दिवस मनाएं इसके लिए डाक विभाग ने भी कमर कस ली है। डाक विभाग ने इस बार अपने डाकिए की माध्यम से तिरंगा पहुंचाने का निर्णय लिया है।

सामान्य डाक बांटने के लिए घर द्वार पर पहुंचे डाकिए अब यह पूछना नहीं भूलते कि आपको तिरंगा चाहिए तो ले लो। लोग हंसी खुशी इनसे 25 रूपए अदा करके तिरंगा ले रहे हैं। हर घर तक पहुंच बनाने का यह सबसे आसान तरीका है जो असर करता नजर आ रहा है। कुछ ही दिन पहले डाक विभाग ने यह योजना बनाई थी जिसे इन दिनों में अमल में लाया जा रहा है।