हिमाचल

मंडी: स्कूल परिसर में जमा रेत की नीलामी 47 लाख में हुई

जिले के बल्ह प्रशासन ने आपदा में अवसर तलाशने की एक अच्छी पहल की है। इससे दूसरों को भी सबक लेने की जरूरत है। भारी बारिश व बाढ़ के चलते मंडी जिले की बल्ह घाटी पूरी तरह से जलमग्न हो गई थी। जुलाई 9 व 10 को भी पूरी घाटी पानी से जलथल थी तो 12 से 14 अगस्त तक भी रिकार्ड स्तर पर पानी भरा था। जैसे ही यह पानी उतरा तो लोगों के खेत, खलिहान, घर, दुकानें व सरकारी कार्यालय जो भी इस पानी की जद में थे, पूरे रेत से भर गए थे।

यूं भी पूरे जिले को मंडी की बल्ह घाटी से ही रेता जाता है क्योंकि यहां के रेत में सिल्ट नहीं होती व हल्के हल्के पत्थरों के कण होते हैं जो सैटिंग के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। जैसे ही लोगों ने जहां तहां रेता जमा देखा तो इसे निकालने लग गए। एक एक दिन में लाखांे का रेता यहां से निकाला जाने लगा। इसकी भनक जब उपमंडलाधिकारी नागरिक बल्ह स्मृतिका नेगी को लगी तो उन्होंने खनन अधिकारियों के साथ कई जगह का मौका किया।

इसी बीच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासणू भड़याल परिसर में भी दस दस फीट तक रेता भरा हुआ था। उपमंडलाधिकारी ने इस रेत की नीलामी करने का आदेश दिया और हैरानी की बात है कि महज स्कूल परिसर के रेत की ही नीलामी 47 लाख की गई। मौके स्मृतिका नेगी ने कहा कि बल्ह घाटी के सलवाहन सहित अन्य कई जगहों पर इस तरह रेत के बड़े बड़े ढेर जमा हो गए हैं। सबको नीलाम किया जाएगा और राजस्व प्राप्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस समय बारिश बाढ़ प्रभावितों को मदद की दरकार है। ऐसे में अपने स्तर पर राजस्व बढ़ा कर अधिक से अधिक मदद प्रभावितों को दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी। उनके इस कदम की बड़ी सराहना हो रही है। इधर, भड़याल समेत बल्ह के कई गांवों के लोगों के कहना है कि छोटे छोटे नालों, खड्डों व अन्य जगहों पर भी बड़ी मात्रा में रेत जमा हुआ है। इसे भी नीलाम करके सरकार को राजस्व बढ़ाना चाहिए।

खनन विभाग के मुताबिक लोगों से साफ कह दिया गया है कि उनके घर आंगन खेत व अन्य जगहों पर जो रेता पानी के साथ आकर जमा हुआ है उसे वह अपने व्यक्तिगत प्रयोग के लिए तो ले सकते हैं मगर यदि इसे मार्केट में बेचते हुए पाए गए तो पूरा पैसा वसूला जाएगा। एक अनुमान के साथ बल्ह घाटी में पानी के साथ करोड़ों का रेता आया है। इस रेत की बड़ी मांग है और यह काफी महंगा भी बिकता है। रेत के रूप में यह सोने से कम नहीं है।

ऐसे में जिला प्रशासन को भी इसे लेकर कोई ठोस योजना बनानी चाहिए। साथ ही पूरे प्रदेश में बाढ़ बारिश के साथ आए पत्थर रेत या दूसरे खनिजों को सरकार को अपने कब्जे में लेकर उससे राजस्व जुटाना चाहिए। सरकार इस समय एक एक पैसा जुटाने में लगी है और इससे मद को यदि गंभीरता से लिया जाए तो इससे करोड़ों अरबों जुटाए जा सकते हैं। मंडी कुल्लू मार्ग पर मंडी से पंडोह के बीच 4,5,6 व 7 मील पर करोड़ों के पत्थर हैं जिन्हें ठेकेदारों द्वारा बेच कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है।

Kritika

Recent Posts

अम्ब गोलीकांड: पिता की मौत, बेटे का उपचार जारी, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी गिरफ्तार

land dispute shooting: उपमंडल अम्ब के गांव कोहाड़छन्न में एक जमीनी विवाद के चलते सेवानिवृत्त…

2 days ago

एम्स मदुरै में फर्जी NEET सर्टिफिकेट से दाखिले का प्रयास, हिमाचली छात्र गिरफ्तार

AIIMS MBBS admission fraud : हिमाचल प्रदेश का एक छात्र, अभिषेक, जो दो बार NEET…

2 days ago

बेकाबू टिप्पर ने बाइक को मारी टक्‍कर, पिता की मौत पुत्र गंभीर

Jawalamukhi tragic accident: कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी में धनतेरस के अगले दिन एक दर्दनाक सड़क…

2 days ago

घायल युवक के इलाज के लिए उड़ान संस्था ने मदद के बढ़ाए हाथ

Balh road accident relief: सड़क हादसे में घायल युवक के इलाज के लिए उड़ान संस्था…

2 days ago

सरकारी स्कूलों के विकास के लिए ‘अपना विद्यालय’ कार्यक्रम की शुरुआत”

Apna Vidyalaya program: सरकारी स्कूलों के विकास के लिए "अपना विद्यालय" कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी…

2 days ago

आस्था वेलफेयर सोसाइटी का प्री दीपाली सेलिब्रेशन, विशेष बच्चों का उत्साह बढ़ा

Pre-Diwali celebration at Aastha School: जिला मुख्यालय नाहन स्थित आस्था स्पेशल स्कूल में प्री दिवाली…

2 days ago