Categories: हिमाचल

मंडी को नगर निगम का दर्जाः CM ने गृह जिले में नगर निगम बनाकर खेला बड़ा दांव, विरोध पर भारी पड़ा समर्थन

<p>मंडी को नगर निगम का दर्जा मिल गया। प्रदेश मंत्रीमंडल ने मंगलवार को इस पर मुहर लगा दी। शहर के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों जिनमें 13 पंचायतों के 25 मुहाल शामिल है के जबरदस्त विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री ने बड़ा दांव खेलते हुए अपनी राजनीतिक इच्छा शक्ति का परिचय देते हुए यह जोखिम उठाया है। अब विरोध में आए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकार और प्रशासन कैसे इसके लिए राजी करता है यह चुनौतीपूर्ण रहेगा। वार्डों का गठन, नगर परिषद के वार्डों का परिसीमन करना व साथ लगते क्षेत्रों को साथ में समावेश करते हुए उनमें संतुलन बनाना एक बड़ा काम होगा। प्रशासन के लिए यह बड़ी कसरत का विषय रहेगा। साथ लगते क्षेत्र जो बल्ह, द्रंग और सदर विधानसभा के हैं में नगर निगम का सबसे अधिक विरोध है। विधायक भी गाहे बगाहे विरोध कर चुके हैं मगर अब जबकि मंत्रीमंडल ने गठन पर मुहर लगा दी है तो एक तरह से इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।&nbsp;</p>

<p>नगर निगम का स्वरूप अलग तरह का होगा क्योंकि पहले तो मंडी नगर परिषद केवल मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र का ही एक भाग था मगर अब इसमें मंडी सदर के अलावा बल्ह के ओटा, गुटकर, चक्कर चलाह, बगला दौंधी, बैहना, भड़याल, चंडयाल व द्रंग के तहत आने वाले भियूली, बिजनी आदि भी इसमें आएंगे। ऐसे में तीन विधायकों का हस्तक्षेप यहां पर हो जाएगा जो जोरदार राजनीतिक मिश्रण होगा। &nbsp;मंडी शहर के 13 वार्डों में से तीन या चार वार्ड आबादी के मापदंड के चलते कम हो जाएंगे। एक वार्ड के लिए कम से कम 2500 की आबादी होनी चाहिए। ऐसे में नगर निगम में 17 से 19 वार्ड हो सकते हैं। अब सारी कसरत नए सिरे से होगी ऐसे में राजनीतिक माहौल भी आने वाले दिनों में गर्म होगा। मंडी में आजकल यूं भी राजनीतिक माहौला गर्माया हुआ है।</p>

<p>विधायक अनिल शर्मा डेढ़ साल से साइलेंट मोड पर हैं और पिछले सप्ताह ही उन्होंने सरकार और कुछ नेताओं पर हमला बोला। उसके बाद उनके कांग्रेसी बेटे ने भी सरकार और भाजपा को खूब कोसा। मंगलवार को कांग्रेस की उम्मीदवार रही चंपा ठाकुर और पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने अनिल शर्मा के साथ साथ अपनी ही पार्टी के आश्रय शर्मा को कटघरे में खड़ा किया। अब नगर निगम के एलान से यह राजनीतिक माहौल और अधिक गर्माएगा।&nbsp;</p>

<p>इधर, मंडी नगर परिषद की अध्यक्ष सुमन ठाकुर और सभी पार्षदों ने नगर निगम की घोषणा के एलान का स्वागत करते हुए इसे जयराम ठाकुर का त्यौहारी सीजन का मंडी वासियों के लिए एक बड़ा तोहफा करार दिया है। इसके साथ ही उम्मीदवार भी आगे आने लगे हैं। आने वाले दिनों में चुनावी मैदान में उतरने की चाह रखने वाले चेहरे सामने आने लगेंगे। सबसे अधिक रोचकता व जिज्ञासा वार्डों के गठन को लेकर रहेगी। उसके बाद आरक्षण के रोस्टर पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा। यानि नगर निगम मंडी का बैनर अब एक तरह टंग चुका है, बस चुनावी कसरत शुरू होनी बाकी है जो मंडी के लोगों के लिए एक नया अनुभव होगा।</p>

Samachar First

Recent Posts

नवाचार को बढ़ावा दे रहा एटीसी शाहपुर

नवीन तकनीक और प्रौद्योगिकी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे कदम Kangra:  उपयुक्त प्रौद्योगिकी केन्द्र…

11 hours ago

हिमाचल में कांस्टेबल भर्ती: निगेटिव मार्किंग के साथ फिजिकल और लिखित परीक्षा में कड़ी शर्तें, विस्‍तार से जानें

Himachal:  हिमाचल प्रदेश में होने जा रही विशेष पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में…

11 hours ago

हिमाचल प्रदेश में तीन हादसों में दो की मौत, दो घायल

मंडी में करंट लगने से युवक की मौत कुल्लू में वोल्वो बस और कार की…

12 hours ago

Dharamshala News: महिला वर्ग में साधना व पुरुष वर्ग में अनीश रहे पहले स्थान पर

Mini Marathon Held in Dharamshala: वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आज रविवार को धर्मशाला में…

12 hours ago

Mandi News: पुरुष वर्ग में बल्ह के 23 वर्षीय आशुतोष ने 18 मिनट में मैराथन पूरी कर बनाया रिकॉर्ड

  Mini Marathon Mandi: वन विभाग द्वारा 73वें वन्य सप्ताह के अंतर्गत रविवार को एक…

14 hours ago

Hamirpur News: आयुर्वेदिक अस्पताल में जल्द शुरू होगी टेलीमेडिसिन ओपीडी, मरीजों को घर बैठे मिलेगी चिकित्सा सुविधा

  Ayurvedic hospital telemedicine services: जिला आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में जल्द ही टेलीमेडिसिन ओपीडी की…

14 hours ago