<p>पंजाब के लुधियाना में शनिवार शाम को बरमाणा से सीमेंट लेकर पहुंचा ट्रक बिजली की एचटी लाइन से लगने के कारण 44 वर्षीय चालक की हादसे में मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल की डैहर उपतहसील के अंतर्गत आने वाले गांव कलोग डालघर तलेली का 44 वर्षीय ट्रक चालक सलेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय दयाल राम शनिवार को बरमाणा फैक्ट्री से लुधियाना सीमेंट लेकर पहुंचा और जैसे ही वह ट्रक पार्क करने लगा तो ट्रक टूल में एचटी लाइन की केबल लगने से ट्रक में करंट आ गया। चालक को ट्रक में करंट लगने का पता चला और वह अपनी जान बचाने हेतु ट्रक से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन वह ट्रक के बाहर अगले टायर तक ही पहुंच सका और चंद सेकंड में उसकी मृत्यु हो गई। </p>
<p>हादसे में ट्रक चालक की एक टांग व बाजू भी बिजली से बुरी तरह झुलस गए थे। मौके पर अन्य ट्रक चालकों ने इसकी सूचना ट्रक मालिक और मृतक के परिवारजनों को दी जिसपर रविवार को मृतक परिवारजनों सहित, ट्रक मालिक लुधियाना से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत सोमवार को डैहर स्थित शमशानघाट में दाह संस्कार किया गया।</p>
<p>मृतक ट्रक चालक अपने पीछे एक बेटा, बेटी और पत्नी को छोड़ गया है। मृतक ट्रक चालक अति निर्धन परिवार से संबंध रखता है और ट्रक चलाकर अपने परिवार का खर्चा चलता था और अब उसकी मौत के बाद परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के परिवारजनों और रिश्तेदारों ने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार की हरसम्भव आर्थिक सहायता करने की मांग की है।</p>
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…