Follow Us:

मंडी: जल शक्ति विभाग का कारनामा, नेरी कुहल में गली सड़ी पाईपों को जुगाड़ से ढक कर चलाया जा रहा काम

पी. चंद |

जल शक्ति विभाग जोगिंदर नगर द्वारा क्षेत्र की जनता को पर्याप्त मात्रा में पीने व सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने के बड़े बड़े दावे नेरी कुहल में हवा हवाई होते नज़र आए। जहां विभाग द्वारा दशकों पहले डाली गई पानी की पाइपें पूरी तरह से गल-सड़ चुकि हैं। इन गली सड़ी पाइपों को बदलने के बजाए विभाग द्वारा सीमेंट की बोरियों व पथरों के सहारे फ़टी पाइपों को ढक, जुगाड़ से काम चलाया जा रहा है। विभाग की इस प्रकार की कार्यप्रणाली जोगिंदर नगर के चलते मसौली पंचायत प्रधान अंजना शर्मा के नेतृत्व में पंचायत के आधा दर्जन गांव की जनता लोअर आरठी में एकत्रित हुई एवं यहां से नेरी कुहल से पंचायत के आधा दर्जन गांवों को दी जाने वाली सिंचाई कुहल की दुर्दशा पर जल शक्ति विभाग के प्रति अपना रोष व्यक्त किया। 

बताते चलें कि मसौली पंचायत के मसौल,छत्तर,बनाई हार,धरूं, ढकरैरा और अवायर सहित आधा दर्जन गांव की जनता की हज़ारों एकड़ जमीन की सिंचाई इसी कुहल पर निर्भर करती है। सिंचाई कुहल की हालत इतनी खस्ता है कि गांव के लोगों को पर्याप्त जल स्रोत होने के बावजूद भी जो पानी कुहल के माध्यम से दिया जा रहा है उसका एक चौथाई भाग ही उनके खेतों तक पहुंच रहा है। कूहल से किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाने वाली विभाग द्वारा डाली गई पानी की पाइपें इस प्रकार से गल व सड़ चुकी हैं की ये पाइपें छन्नी के रूप में तब्दील हो गई हैं। पंचायत की जनता का कहना है कि इससे पहले भी उनके द्वारा विभाग को इस समस्या बारे कई बार चेताया गया,परंतु विभाग ने इस और अपनी आंखें मूंद रखी हैं।