Follow Us:

मंडी पेयजल योजना का उप मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, IIT मंडी की रिपोर्ट पर शुरू हुआ पाइपलाइन रिलाइनमेंट

➤ उप मुख्यमंत्री ने उहल नदी से मंडी शहर की मुख्य पेयजल योजना का निरीक्षण किया
➤ IIT मंडी की विशेषज्ञ टीम ने दिए तकनीकी सुझाव
➤ 970 मीटर नई ग्रैविटी मेन पाइपलाइन से निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित


\मंडी में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों के साथ उहल नदी से मंडी शहर की मुख्य पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। हाल ही की जल त्रासदी के दौरान पहाड़ दरकने से लगभग 28 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन कई स्थानों पर बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही थी, जिससे शहर की जलापूर्ति प्रभावित होती रही।

इस जटिल समस्या के समाधान के लिए पेयजल योजना का निरीक्षण IIT मंडी की विशेषज्ञ टीम से करवाया गया। विशेषज्ञों ने प्रभावित हिस्सों का तकनीकी विश्लेषण कर विस्तृत सुझाव दिए, जिनके आधार पर पाइपलाइन का रिलाइनमेंट कार्य वर्तमान में जारी है।

योजना के अनुसार, भूस्खलन प्रभावित हिस्से को पूरी तरह बाइपास करते हुए 450 मि.मी. व्यास की 970 मीटर नई ग्रैविटी मेन पाइपलाइन बिछाई जाएगी। नई लाइन बनने से निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी और बार-बार होने वाली मरम्मत लागत में उल्लेखनीय कमी आएगी। इससे मंडी शहर की जलापूर्ति व्यवस्था और मजबूत बनने की उम्मीद है।