- मंडी की काजल राय सदाना भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल।
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चेन्नई ऑफिसर्स एकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड।
- तीसरी बार परीक्षा देकर पूरे देश में टॉप कर हासिल किया पहला स्थान।
Lieutenant Judge Advocate General: छोटी काशी मंडी की बेटी काजल राय सदाना ने अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल बनने का गौरव प्राप्त किया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय सेना की चेन्नई स्थित ऑफिसर एकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड में काजल ने यह उपलब्धि हासिल की। उनकी इस सफलता से पूरे हिमाचल प्रदेश का मान बढ़ा है।
काजल राय सदाना का जन्म 10 जून 1999 को हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी मंडी से पूरी की, इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री प्राप्त की और फिर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटियाला से एलएलएम पूरा किया। कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद काजल ने भारतीय सेना में अधिकारी बनने का सपना देखा और इसके लिए कड़ी मेहनत की।
तीसरी बार में मिली सफलता, पूरे देश में किया टॉप
काजल ने दो बार एसएससी की परीक्षा दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरी बार परीक्षा दी, जिसमें उन्होंने पूरे देश में टॉप करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। इसके बाद एक वर्ष की कठिन ट्रेनिंग पूरी कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल बनने का सपना साकार किया।
परिवार की खुशी और पहला पोस्टिंग स्थल
शनिवार को चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड में काजल के पिता भूपेंद्र सदाना, मां अंजना सदाना और छोटे भाई आशुतोष सदाना उपस्थित रहे। भारतीय सेना ने पीओपी के बाद काजल को पहली पोस्टिंग सिक्किम में दी है।
परिवार ने जताया गर्व
काजल के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी की यह सफलता उसकी मेहनत और बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध के आशीर्वाद से संभव हुई है। उन्होंने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व जताया और कहा कि यह सफलता देश की अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।