हिमाचल में शहीदों के परिवारों के लिए हरियाणा की तर्ज पर सहायता राशि देने की मांग उठी है। यह मांग ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट ने शिमला में उठाई। संस्था के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने इस मांग को उठाते हुए बिलासपुर में शहीद हुए विजय कुमार की पत्नी को नौकरी और एक पेट्रोल पंप देने की मांग की।
उन्होंने प्रदेश सरकार से हरियाणा की तर्ज पर सहायता राशि को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने की मांग की। संस्था का कहना है कि जयराम सरकार मानसून सत्र में ही इसकी बकायदा घषणा करे।
मोदी सरकार से भी मांग की गई है कि वह शहीदों के परिवारों के लिए एक करोड़ रुपये और एक पेट्रोल पंप के एलॉट करे। सात ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे।
देखिए, बिलासपुर के लाल शहीद विजय कुमार की अंतिम विदाई