Follow Us:

सोलनः तिरंगे में लिपटकर सुबाथू पहुंचा शहीद राहुल पुन का शव

पी. चंद |

श्रीनगर में शहीद हुए जिला सोलन के सुबाथू निवासी राहुल पुन का आज पूरे सम्मान के साथ दाह संस्कार कर दिया गया। उनकी सहादत में सैंकड़ो लोग एकत्रित हुए और उन्हें अंतिम श्रदांजलि दी गई। आज सुबह शहीद भीम बहादुर राहुल पुन का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपट चंडीगढ़ से उनके पैतृक घर पहुंचा। जैसे ही पार्थिव शरीर उनके घर के समीप पहुंचा तो शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए बेताब परिजनों सहित सेना के अधिकारियों और लोगों का जनसैलाब उमड़ा पड़ा। दृश्य इतना दुख भरा था कि हर किसी की रूह कंप जाए। शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही चारों और भारत मां के जयकारे गूंज रहे थे। घर पर शहीद के परिजनों ने दर्शन करने के बाद शहीद के पिता ने पिंड दान किया।

श्रीनगर में तैनात सुबाथू निवासी राहुल पुन शहीद हो गए। बताया जा रहा है गश्‍त के दौरान लैंड माइन फटने से सैनिक शहीद हुआ है। 27 साल के राहुल पुन अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। राहुल पुन सुबाथू में करीब चार साल पहले ही 6/1 जीआर में शामिल हुए थे और इन दिनों श्रीनगर में राष्ट्रीय राईफल आरआर में तैनात थे। बीते दिन बुधवार को राहुल पुन के शहीद होने की सूचना मिली थी।  राहुल व उनका एक साथी क्यूआरटी टीम के साथ पैट्रोलिंग पर तैनात थे। सेना के जवानों ने अपने शहीद साथी के शव को यहां लाने की पूरी तैयारियां कर ली थी, लेकिन श्रीनगर का मौसम खराब रहने के कारण सुबाथू शव को नहीं लाया जा सका।