हिमाचल के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज में ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा. पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था का किया जायेगा समाधान, आपको बात दें कि पर्यटन विकास बोर्ड के चेयरमैन RS बाली ने पार्किंग निर्माण के लिए 5 करोड रूपये देने की घोषणा की है और साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया.
हिमाचल प्रदेश होटलियर्स एसोसिएशन की जिला कांगड़ा इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कैनिनेट मंत्री रैंक RS बाली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कांगड़ा समेत प्रदेशभर में होटल इंडस्ट्री को सशक्त करने की बात कही।
RS बाली ने कहा कि कांगड़ा को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेशभर में पर्यटन राजधानी बनाने का संकल्प लिया है जिसके तहत ADB ( Asian Development Bank ) के साथ ढ़ाई हजार करोड़ रुपये का करार किया है और प्रोजेक्ट्स पर काम होने भी शुरू हो गया है। इसी के साथ देहरा में अंतरराष्ट्रीय ज़ू बनने जा रहा है जो सफारी से लैस होगा।
वहीं, नगरोटा में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, बेडिंग डेस्टनेशन इंटरनेशनल फाउंटेन, धर्मशाला में आइसकेटिंग रिंक बनाया जायेगा, कांगड़ा में एयरपोर्ट विस्तारीकरण चल रहा है. जब यहां एयरबस से 3 से 4 सौ यात्री एक-एक फ्लाइट से उतरेंगे. तो इस क्षेत्र की दशा और दिशा दोनों ही बदल जाएंगी. और यूँ भी हिमाचल प्रदेश में तमाम आपदाओं के बावजूद भी पर्यटकों की संख्या में हर साल इज़ाफ़ा ही हो रहा है कमी नहीं आ रही, भविष्य में ये और बढ़ेगा, इज़के लिये वो और उनकी सरकार यहां पर्यटन के आयामों को सशक्त करने के लिये वचनबद्ध हैं.
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…