Follow Us:

युवा कांग्रेस ने पीपीई किट और सैनिटाइज़र घोटाले की जांच के लिए SDM के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

कमल कृष्ण, हमीरपुर |

जिला हमीरपुर के सुजानपुर में युवा कांग्रेस द्वारा एसडीएम सुजानपुर कार्यालय के बाहर आज प्रदेश सरकार में भ्रस्टाचार के  खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया और प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्रालय में हुए पीपीई किट और सैनीटाइज़र घोटाले की निष्पक्ष न्यायिक जांच के लिए राज्यपाल को एसडीएम सुजानपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। इस के दौरान सोशल डिस्टैन्सिंग और अन्य नियमों का पूरा पालन किया गया। सुजानपुर  युंका अध्यक्ष सचिन ठाकुर ने कहा कि जिन्हें आज महामारी जैसे बुरे वक़्त में झंडा उठाके सबसे आगे चलना चाहिये था वही स्वस्थ्य विभाग के निदेशक आम जनता के पैसे पर अपनी जेबें भरते हुए पकड़े गये।

इस मौके पर प्रदेश महासचिव चंदन राणा विशेष तौर पर उपस्थित रहे, उन्होंने कहा कि इस घोटाले से पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है। स्वस्थ्य विभाग में घोटाले के लिए सरकार की जवाबदेही बनती है, लेकिन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफ़ा देना बहुत से सवाल खड़ा करता है जिससे मुख्यमंत्री अभी तक भागते दिखे हैं। सचिन ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर जिला हमीरपुर के साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है। वहीं, शिमला में स्वास्थ्य विभाग पीपीई किट घोटाले में युवा कांग्रेस ने  भी राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था।