-
प्रवासी युवक ने वीडियो कॉल पर परिवार को कहा अलविदा
-
बेटी के भाग जाने से आहत था मृतक, शराब पीने के बाद उठाया कदम
-
पुलिस जांच जारी, सुसाइड नोट नहीं मिला
Migrant Suicide Himachal: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक प्रवासी युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान श्रीकांत निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है, जो बीते कुछ महीनों से लदरौर में एक ज्वेलर की दुकान में काम कर रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्रीकांत ने आत्महत्या से पहले अपने परिवार को वीडियो कॉल की और खुदकुशी करने की बात कहते हुए अलविदा कहा। वीडियो कॉल के दौरान उसने बताया कि वह कुछ ही देर में आत्महत्या करेगा। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उसकी नाबालिग बेटी घर से भाग गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद आहत था।
घटना वाले दिन उसने शराब पी और भावनात्मक तनाव में यह खौफनाक कदम उठा लिया। परिवारजनों ने तुरंत पश्चिम बंगाल से लदरौर में रह रहे परिचितों से संपर्क कर श्रीकांत की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक वे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक श्रीकांत पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर चुका था।
पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।