Follow Us:

शिमला: प्रदेश सरकार पर गरमाए दुग्ध उत्पादक, 24 दिसंबर को करेंगे दुग्ध प्लांट का घेराव

पी. चंद, शिमला |

रामपुर की देवनगर पंचायत के दुग्ध उत्पादक प्रदेश सरकार के आश्वासन के बाद भी दूध के मूल्य में वृद्धि न होने के चलते 24 दिसंबर को दुग्धदत्तनगर दुग्ध प्लांट पर हल्ला बोलेंगे। देवनगर पंचायत के नैरी, दोगरी- सोबड़ी गांव से सैंकड़ो लोग हल्ला बोलेंगे। इसके लिए बैठक कर दुग्ध उत्पादकों ने रणनीति भी तैयार कर ली है।

दुग्ध उत्पादकों का आरोप है कि 4 महीने पहले पशुपालन मंत्री ने आश्वासन दिया था कि दूध के दामों में वृद्धि की जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उनका कहना है कि किसानों और पशुपालकों की मांग के बाद भी दुग्ध संग्रहण केंद्रों पर दूध में फैट जांचने की मशीन लगाने की बात को हामी भरी गयी थी परंतु आज तक मशीन नहीं लगाई गई है।

गौरतलब है कि इन मशीन के लगने के बाद व्यक्तिगत तौर पर दुग्ध की जांच कर उसमें फैट और अन्य चीजों की जांच की जानी है। इससे उसकी गुणवत्ता के मुताबिक उसका मूल्य निर्धारित किया जा सके। साथ ही किसानों को दूध का ज़्यादा मूल्य मिल सके।