परिवहन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने न्यूनतम किराए को 6 से 5 रूपये तक करने के संकेत दिए हैं। हालांकि, दूसरे किराए को कम करने को लेकर उन्होंने साफ कर दिया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किराया कम नहीं होगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि हिमाचल में वैसे ही अन्य राज्यों के मुकाबले कम किराया है।
वहीं, गोविंद ठाकुर ने बताया कि ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि लाहौल में 500 लोग फंसे हो सकते हैं लेकिन जिस तरह से अब संख्या आ रही है उससे पता चलता है कि 3 हज़ार से ज्यादा लोग बर्फ में फंसे हैं। अब जरूरत है कि इज़राइल की तर्ज पर हिमाचल आने वाले हर पर्यटक का डाटा तैयार किया जाए।