Follow Us:

वेतन देने में दिक्कत, पंचायती राज मंत्री ने रिवॉल्विंग फंड की CM से उठाई मांग

|

केंद्र से बजट में कटौती के कारण कर्मचारियों के वेतन ने आ रही दिक्कत: अनिरुद्ध सिंह

आपदा के लिए केंद्र से मिली 9655 घरों की मंजूरी: अनिरुद्ध सिंह

मनरेगा के कार्य मे आयी गिरावट, बीडीओ को दिए कार्य बढाने के निर्देश: अनिरुद्ध सिंह

मनरेगा के तहत जिला परिषद कर्मचारी व ग्राम रोजगार सेवको को वेतन न मिलने के कारण इस बार उनकी दिवाली फीकी रही। कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें दो माह वेतन नही मिल पा रहा है जिसको लेकर पंचायती राज मंत्री ने CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष यह मुद्दा उठाया हैं।वहीं आपदा के लिए भी केंद्र से 9655 घरों की मंजूरी मिली है।

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मनरेगा के तहत ग्राम रोजगार सेवक और जिला परिषद कर्मियों को वेतन में दिक्कत आ रही है। केंद्र सरकार ने गत बजट के दौरान बीस हजार रुपये की कटौती की जिस कारण कुछ कर्मचारियों को वेतन देने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें दो माह से वेतन नही मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाया गया है और रिवॉल्विंग फंड की मांग की गई है और इसकी सम्बंधित फ़ाइल वित्त विभाग के पास है और जल्द से जल्द रिवॉल्विंग फंड मील जिससे सभी कर्मियों को वेतन मिल सके।

वही अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि केंद्र से उन्हें 9655 घरों की मंजूरी आ गयी है जिसे 14 दिसंबर से पहले पात्र परिवारों को आबंटित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले जो 6551 घर मिले थे उन्हें वितरित कर दिया गया है। 13अगस्त को भारी बारिश के बाद आपदा के चपेट में आने के कारण दस हजार घर और प्रभावित हो गए। अब यह संख्या लगभग 16,000 हो गयी है।उन्होंने कहा कि दो हजार घर मुख्यमंत्री ने प्रदेश बजट से भी दिए है। 30 सिंतबर तक प्रभावित लोगों को आवेदन करने की तिथि थी जो रह गाए हैं।उन्हें भी सरकार की ओर से घर दिए जाएंगे।

वहीं उन्होंने कहा कि मनरेगा का बजट इस वर्ष भी लगभग 1150 करोड़ के लगभ पहुंच जाएगा।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे मनरेगा के कार्य मे गिरावट आई है।सभी बीडीओस को निर्देश दिए गए हैं कि इसमें बढ़ोतरी की जाए।करोना के समय मनरेगा कार्य मे बढ़ोतरी हुई थी उस समय सभी घरों में थे, लेकिन अब लोग कोई ग्रामीण इलाकों में है नही इस कारण इसमें गिरावट आ रही है।