स्मार्ट सिटी धर्मशाला में शरारती तत्वों ने अंडर ग्राउंड बने डस्टबिनों के ढक्कन उखाड़ने दिए हैं। बता दें कि स्मार्ट सिटी में लगातार यह चौथा मामला सामने आया है। शरारती तत्व यहां लाखों रुपये खर्च करके स्थापित किए गए अंडर ग्राउंड डस्टबिनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
स्मार्ट सिटी धर्मशाला में 17 वार्ड हैं और नगर निगम ने इनमें एक कंपनी को 225 डस्टबिन लगाए जाने का कॉन्ट्रेक्ट दिया है। इसमें से लगभग 170 डस्टबीन लगाए जा चुके हैं। इस परियोजना के लिए नगर निगम द्वारा 12 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि जिन शरारती तत्वों ने डस्टबिन तोड़े हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही इनकी मरम्मत कम्पनी ही करवाएगी। कंपनी के साथ 5 साल का कॉन्ट्रेक्ट है। मेयर ने बताया कि हमारे ध्यान में अभी तक चार मामले आए हैं जिनमें तीन मामलो में डस्टबिनों को ठीक करवा दिया गया है।