MLA at Your Doorstep Program: पर्यटन निगम के अध्यक्ष और कैबिनेट रैंक के नेता आर.एस. बाली ने कहा कि 10 फरवरी से 16 फरवरी तक नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान सुनिश्चित करना है।
पारिवारिक कारणों से क्षेत्र में नहीं थे आर.एस. बाली
आर.एस. बाली ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह नगरोटा बगवां क्षेत्र में प्रवास नहीं कर सके, क्योंकि उनके पारिवारिक रिश्तेदार चौधरी नसीब चंद एम्स, दिल्ली में गंभीर स्थिति में भर्ती हैं। चौधरी नसीब चंद स्वर्गीय जी.एस. बाली के घनिष्ठ मित्र थे और उनके निधन के बाद उन्होंने परिवार के एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाई।
बाली ने भावुक होते हुए कहा कि चौधरी नसीब चंद के पुत्र वीरेंद्र कुमार पॉल ने जी.एस. बाली को अपनी किडनी दान की थी, जब परिवार में किसी का ब्लड ग्रुप उनसे मैच नहीं हुआ था। उनके इस निस्वार्थ त्याग को परिवार कभी नहीं भूलेगा। वर्तमान में, चौधरी नसीब चंद एम्स के आईसीयू में वेंटिलेटर पर भर्ती हैं, और उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम का पूरा कार्यक्रम
आर.एस. बाली ने बताया कि नगरोटा बगवां के विभिन्न गांवों और पंचायतों में ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम निम्नलिखित स्थानों पर निर्धारित है:
- 10 फरवरी: अंबाड़ी एवं उपरली मजठेली
- 11 फरवरी: चाहड़ी एवं हटवास
- 12 फरवरी: चंद्रोट एवं मोरठ जसाई
- 13 फरवरी: सदरपुर एवं कलेड़
- 14 फरवरी: रिन एवं धलूं
- 15 फरवरी: लूहना एवं बरग्रां
आर.एस. बाली ने कहा कि इन कार्यक्रमों में लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता से सुना जाएगा और प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से उनका समाधान किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इन बैठकों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।