-
हरिपुर के सीएचसी नए भवन का निर्माण कार्य जनवरी तक पूरा करने के निर्देश
-
विधायक कमलेश ठाकुर ने सुरक्षा हेतु सीसीटीवी, गार्ड, और अन्य सुविधाओं पर जोर दिया
- रोगी कल्याण समिति की बैठक में 12 लाख रुपये स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वीकृत
हरिपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के नए भवन का निर्माण कार्य जनवरी तक पूरा करने की योजना बनाई गई है। विधायक कमलेश ठाकुर ने इस बात पर जोर देते हुए लोक निर्माण विभाग और अन्य संबंधित विभागों को समयसीमा में कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जल्द से जल्द क्षेत्र की जनता को यह सुविधा समर्पित की जा सके।
सीएचसी हरिपुर में आयोजित रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की बैठक में विधायक ने 12 लाख रुपये की स्वीकृति दी, जिसका उपयोग स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न सुविधाओं को उन्नत बनाने के लिए किया जाएगा। बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने, महिला कर्मियों की सुरक्षा हेतु गार्ड की नियुक्ति और पुलिस गश्त की व्यवस्था का भी प्रस्ताव लाया गया। इसके अतिरिक्त, नए भवन में सोलर पैनल और फ्लड लाइट्स, फायर सेफ्टी और पेयजल के विशेष प्रावधान किए जाएंगे।
विधायक ठाकुर ने कहा कि मरीजों और स्टाफ की सुविधा के लिए हर फ्लोर पर वॉटर कूलर से जुड़े स्टील कोटिड पानी के टैंक लगाए जाएंगे। इसके साथ ही, सीएचसी में एंबुलेंस की व्यवस्था की मांग सरकार से की जाएगी। बैठक के बाद, विधायक ने अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझा।
बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अक्षत चौधरी द्वारा अस्पताल का वार्षिक बजट पेश किया गया, जिसमें खर्च का विस्तृत ब्योरा शामिल था। इस मौके पर एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा, बीएमओ डॉ. संजय बजाज, अधिशाषी अभियंता सुरेश वालिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।