शिमला शहर में जिला अस्पताल को अब ठियोग में शिफ्ट करने की मांग उठने लगी है। ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री से शिमला के भार को कम करने के लिए जिला अस्पताल ठियोग में खोलने का आग्रह किया है।
कुलदीप राठौर ने कहा कि शिमला शहर में ज्यादा भीड़ हो गई है यहां पर कार्यालय काफी ज्यादा है ऐसे में शिमला में स्थित जिला अस्पताल को चौक में खोला जाए ताकि ऊपरी क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए शिमला ना आना पड़े। इसको लेकर सभी शिमला के विधायकों की बात हुई है सब ने जिला अस्पताल को ठियोग शिफ्ट करने की हामी भरी है और ये मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया गया है।