MLA Inder Dutt Lakhanpal Lohdar Visit: हमीरपुर – बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने आज विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत लोहडर पंचायत के कई गांवों का दौरा किया। इनमें अम्बोहा, रोपड़ी, सुफाण, उलेड, कन्नड़, चोआ, जन्द्रोह, धमाणी और खनसरा गांव शामिल रहे। ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया और उन्हें चौथी बार विधायक चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं। विधायक लखनपाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समर्थन उन्हें क्षेत्र के विकास के प्रति और दृढ़ता से काम करने के लिए प्रेरित करता है।
दौरे के दौरान विधायक ने जनता की समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित समस्याओं का जल्द निपटारा हो। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना और त्वरित समाधान देना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि अब तक लोहडर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 30 लाख रुपये की विधायक निधि जारी की गई है, जिसका उपयोग सड़क निर्माण, जल आपूर्ति और सामुदायिक भवनों के निर्माण में हो रहा है।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य राजेश माँगा, बीडीसी सदस्य शर्मिला, पंचायत प्रधान इंदुबाला और उपप्रधान रमेश चंद उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने विधायक के मार्गदर्शन को क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण बताया और पंचायत की समस्याओं का आकलन कर समाधान के उपाय सुझाए।
विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे गर्व है कि जनता ने मुझे फिर सेवा का अवसर दिया। मेरा संकल्प है कि इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो, जिसमें युवाओं को सशक्त बनाना, बुजुर्गों का सम्मान और हर नागरिक की आवश्यकताओं का ध्यान रखना शामिल है।”
जनता ने विधायक की इस पहल की सराहना करते हुए उनके प्रति विश्वास जताया और कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा और नई ऊँचाइयों को छूएगा।
Himachal Pradesh CPS removal: हिमाचल प्रदेश की सूक्खु सरकार को एक बड़ा झटका देते हुए…
Gaddi community Shiv festival: धर्मशाला के राजकीय महाविद्यालय कैलाश एसोसिएशन द्वारा 18 नवंबर 2024 को…
International indoor stadium in Nadaun: हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की 47वीं अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स…
Soil health cards for farmers: जिला सिरमौर में कृषि विभाग ने भारत सरकार की योजना…
Traditional Budah Dance in Sirmour: श्री रेणुका जी (सिरमौर) में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका…
BJP instability in Himachal: प्रदेश में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे जयराम मंडी। धर्मपुर…