Follow Us:

बिलासपुरः विधायक राजेंद्र गर्ग ने किया “मुख्यमंत्री खेल विकास योजना” का शिलान्यास

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र गर्ग ने आज "मुख्यमंत्री खेल विकास योजना" के तहत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले खेल मैदान और स्टेडियम के कार्य का शिलान्यास किया, जिसका कार्य 6 माहिने में पूर्ण कर लिया जाएगा,  उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय प्राथमिक पाठशाला डुमैडर के संयुक्त वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की और मुख्याअतिथि  के रूप में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवा शक्ति को खेलो एवं सामाजिक सेवाओं से जोड़कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाया है गत 2 साल में युवाओं को विभिन्न खेल एवं युवा विकास सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई जिससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियमों और खेल मैदानों के निर्माण पर गत 2 सालों में लगभग 37 करोड़ रूपए व्यय किए गए। "मुख्यमंत्री खेल विकास योजना" के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 लाख रुपए की लागत से एक बड़ा खेल मैदान बनाने हेतु 13.60 करोड़ का प्रावधान किया गया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अपनी खेल प्रतिभा के निखारने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा की मेहनत और लगन से अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेल में भी भविष्य बनाया जा सकता है, सरकार ने सरकारी नौकरियां में खिलाड़ियों के लिए 3% आरक्षण का प्रबंध किया है और इस कोटे के तहत गत 2 सालों में 101 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को कितने भागों में नौकरी प्रदान की गई है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अध्यापक बच्चों का भविष्य निर्माता है, इसलिए वह बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने को हरसंभव प्रयास करे। अध्यापकों से कहा कि सरकारी स्कूलों में गरीब परिवारों से जुड़े अधिकत्तर बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, ऐसे में उनका यह दायित्वऔर जिम्मेदारी ओर अधिक बढ़ जाती है। शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं है, ऐसे में अध्यापक बच्चों के अंदर एक ऐसी छाप छोड़ने का प्रयास करें ताकि उन्हे ताउम्र बच्चे याद कर सकें। उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में समाज विरोधी ताकतें हमारी युवा पीढ़ी को नष्ट करने का प्रयास कर रही है।

 इस अवसर पर पाठशाला द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पाठशाला के छात्र-छात्राओं द्वारा  मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, मुख्य अतिथि महोदय ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए वरिष्ठ पाठशाला के विद्यार्थियों को 7 हजार रुपए और प्राथमिक पाठशाला के बच्चों को 3 हजार रूपए अपनी ऐच्छिक निधि से देने का एलान किया। उन्होंने बताया कि राहौल खड्ड से घण्ड़ालवी वाया लैहड़ी सरेल 13 किलोमीटर लम्बी सड़क के सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण पर 5 करोड़ रुपए की राशि सरकार से  स्वीकृत हो चुकी है और निविदा करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है जल्द ही इस सड़क कार्य आरंभ कर दिया जाएगा, उन्होंने जनता से सड़क निर्माण में सहयोग की अपील की। इसी सड़क पर इस साल गर्मियों में टायरिंग पर 30 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे

उन्होंने कहा कि दमेहड़ा गांव के लिए हर घर नल और नल में शुद्ध जल उपलब्ध करवाने के लिए नई पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है जिस पर 39 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं और गांव लैहड़ी सरेल में जनता की मांग पर पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान के लिए  अलग वोरवैल और ओवर हैड टैंक के निर्माण पर लगभग 80 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थानिय पंचायत लैहड़ी सरेल में विभिन्न विकासात्मक कार्यो के लिए 11लाख 65 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई, और पाठशाला डुमैहर में पेयजल की व्यवस्था हेतु विधुतकृत वोरवैल लगाया गया जिस पर 2 लाख रुपए व्यय किए गए।  कार्यक्रम के अंत में मुख्या अतिथि ने पिछले साल विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी बच्चों को सम्मानित कर किया और कहा कि जो विद्यार्थी इस साल पुरूस्कार ग्रहण नहीं कर पाए हैं। वह निराश ना हो बल्कि अगले साल के लिए अधिक मेहनत करने का संकल्प लें।