धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को शनिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाते हुए बताया कि कि कुछ लोगों ने उनके स्टाफ सदस्यों को फोन करके अप्रत्यक्ष धमकी दी है वे अपने करीबी लोगों का नाम नहीं बताना चाहते जिन्हें धमकी मिली है सुधीर शर्मा ने आगे कहा कि मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश के डीजीपी से बात की है और जांच चल रही है.
वहीं इस बात की पुष्टि करते हुए धर्मशाला के एएसपी बीर बहादुर ने कहा कि धर्मशाला के विधायक सुधीर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है अब सुधीर शर्मा के साथ पहले से ही एक PSO तैनात थे और अब उनके घर पर QRT की टीम तैनात कर दी है.
आपको बता दे की उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की उनके स्टाफ के सदस्य को विदेश के नंबर से धमकी भरे फोन आए थे जान से मारने की धमकी मिली है, यह कॉल कनाडा में छिपे एक गैंगस्टर का नाम लेकर की गई थी उन्होंने इसकी शिकायत संबंध में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश के डीजीपी से बात की थी विधायक सुधीर शर्मा ने यह भी बताया था की उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।