हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सहित 3 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनावों की घोषणा कर दी गई है। इन सीटों के लिए 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे जबकि 2 नंवबर को नतीज़े आएंगे। 8 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। 13 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।
बता दें कि सांसद रामस्वरूप के निधन के बाद मंडी, सुजान सिंह पठानिया के निधन के बाद फतेहपुर, नरेंद्र बरागटा के निधन से जुब्बल कोटखाई और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अर्की सीट पर उपचुनाव होना है। चुनाव की घोषणा के साथ ही 20 विधानसभा क्षेत्रों सहित कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन सहित 8 जिलों में चुनाव आचार सहिंता लागू हो गई है।
बुजुर्ग और दिव्यांग पोस्टल बैलेट से डाल सकेंगे वोट
इस बार 80 साल से अधिक आयु वाले और दिव्यांग लोगों को मतदान केंद्र आने को जरूरत नहीं होगी। ये सेना के जवानों की तर्ज़ पर पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच हो रहे इन चुनावों में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। हर मतदाता को मत प्रयोग करने से पहले ग्लव्स दिए जायंगे।
इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
चुनाव प्रचार के लिए रोड़ शो पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। स्टार प्रचारक की संख्या को 40 से कम कर 20 किया गया है। इंडोर में क्षमता के 30 फ़ीसदी लोग जिनकी संख्या 200 से ज़्यादा नहीं होगी । जबकि आउटडोर में क्षमता के 50 फ़ीसदी लोग ही एकत्रित हो पाएंगे। डोर टू डोर चुनावी प्रचार में उम्मीदवार के साथ मात्र 5 लोग ही जा सकेंगे। 5 से ज्यादा गाड़ियों को प्रचार में अनुमति नहीं दी जाएगी।
बता दें कि मंडी लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 1299563, फतेहपुर विधानसभा में -87201, अर्की विधानसभा क्षेत्र में -92555 जबकि जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 70939 मतदाता हैं। हिमाचल में कुल मतदाता 54 लाख के क़रीब हैं। उपचुनाव के लिए मंडी में 2113 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। 252 सहायक मतदान केन्द्र, 118 शहरी मतदान केंद्र, ग्रामीण में 1995 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। फतेहपुर में 111 मतदान केन्द्र, 30 सहायक मतदान केंद्र जबकि इतने ही ग्रामीण मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। अर्की में 132 मतदान केंद्र, 8 सहायक मतदान केन्द्र, 125 ग्रामीण मतदान केंद्र, 3 शहरी मतदान केन्द्र, जबकि 20 ग्रामीण सहायक मतदान केन्द्र बनाएं जाएंगे। जुब्बल कोटखाई में 128 मतदान केंद्र, 8 सहायक केंद्र, 3 शहरी मतदान केंद्र, 125 ग्रामीण मतदान केंद्र व 8 ग्रामीण सहायक मतदान केन्द्र बनाएं जाएंगे।
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…