हमीरपुर जिला में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुषमा शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उन्होंने कहा कि जब से हिमाचल और गुजरात में आम आदमी पार्टी सक्रिय हुई है तब से भाजपा की मोदी सरकार में घबराहट और भय पैदा हो गया है.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भाजपा आहट में आम आदमी पार्टी की नीतियों को अपना रही है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों के साथ जुड़ी हुई पार्टी है लेकिन मोदी सरकार आम आदमी पार्टी को तोड़ने का काम कर रही है जिसके चलते उन्होंने मनीष सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पर ऐसे मामले पीछे लगाए हैं.
उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है तो मोदी सरकार बौखलाहट में है तो वहीं हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी की सक्रियता को देखकर भाजपा की जय राम सरकार हिमाचल में भी बौखलाहट में लग रही है.