Follow Us:

पांच दिन तक नहीं दिखेगा सूरज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में  मानसून एक बार रफ्तार पकड़ने वाला है। मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि जुलाई माह में प्रदेश में यदि मंडी, कांगड़ा एवम कुल्लू को छोड़ दिया जाए तो अभी तक सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। यही वजह है कि इस मर्तबा अभी तक बरसात से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक आने वाले पांच दिन तक निचले एवम माध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। जिसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पिछले वर्ष के मुकाबले अभी तक प्रदेश में कम बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य से 34 फीसदी कम है।

लेकिन, अभी तक मानसून का समय बचा हुआ है। इसलिए मौसम के मिज़ाज़ को देखते हुए मानसून के सामान्य रहने की उम्मीद है। भले ही मानसून की बरसात कई बार कहर बनके टूटती है बाबजूद इसके यदि मानसून की बारिश अच्छी हो तो ये फसलों के साथ साथ पानी के लिए भी जीवनदायनी साबित होती है।