Follow Us:

अटल टनल के लोकार्पण के बाद से अबतक 1.5 लाख से ज्यादा वाहन कर चुके हैं आवागमन

पी. चंद |

अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण के बाद से अभी तक 1.5 लाख से ज्यादा वाहन इसके दोनो पोर्टल से आवागमन कर चुके हैं। जिला पुलिस द्वारा टनल की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। टनल के अंदर ओवरस्पीडिंग, स्टॉपिंग और रैश ड्राइविंग के वायलेशंस के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे और ट्रैफिक राइडर तैनात हैं। जो अक्टूबर से फरवरी माह तक टनल के अंदर ओवरस्पीडिंग के 87, रैश ड्राइविंग के 65 और अन्य ट्रैफिक वॉयलेशंस के कुल 210 चालान किए गए हैं।

टनल के अंदर वाहन रोकने और न्यूसेंस मचाने के लिए दो मुकदमे और 12 पुलिस एक्ट व्योलेशंस दर्ज किए गए जिनमे 27 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। इसके साथ ही सोलंग नाला से साउथ पोर्टल तक के एरिया में ट्रैफिक वायलेशन्स के 146 चालान भी किए गए। टनल से 13 मार्च को इस साल का सबसे ज्यादा ट्रैफिक (3950) क्रॉस हुआ जिसको जिला पुलिस द्वारा हैसल फ्री मैनेज किया गया। कुल्लू पुलिस सभी लोगों से अपील करती है कि ट्रैफिक के नियमों का पालन कर अटल टनल और मनाली और लाहौल स्पीति की प्राकृतिक सुंदरता की अच्छी स्मृतियां लेकर जाएं।