हमीरपुर जिला अफसरों की अफसरगिरी दिखाने में उनके ड्राइवर भी पीछे नहीं हैं। अकसर देखा गया है की हमीरपुर जिला के एक अधिकारी की गाड़ी की अधिकारी झंडी उस समय भी गाड़ी के साथ लगी रहती है जब वे अधिकारी गाड़ी से उतर कर कार्यलय में चला जाता है। जबकि, मोटर व्हीकल एक्ट कहता है की जब कोई अधिकारी अपनी गाड़ी से उतर कर कार्यलय में जाकर बैठ जाता है तो ड्राइवर को अधिकारी के उतरने के वाद गाड़ी से आधिकारिक झंडी उतार देनी चाहिए।
लेकिन, हमीरपुर के एक अधिकारी की गाड़ी पर झंडी ऐसे लगी रहती है किअधिकारी गाडी में बैठे हैं। पर गाडी में न तो ड्राइवर होता और न ही अधिकारी। जिससे ये साफ़ हो जाता है की ड्राइवर भी खुद को अधिकारियों से कम नहीं समझते और कानून को अपने हाथों में लेकर उलघंन करते हैं।
जब इस बारे में अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो व्यस्त होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जबकि, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उलघंन करने वाले पर कार्यवाही की जाती है।