Follow Us:

जल्द ही लोक मित्र केंद्रों पर मिलेंग मिल्कफेड के प्रोडक्ट्स, CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ MOU साइन

पी. चंद, शिमला |

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्थापित लोक मित्र केंद्रों में मिल्कफेड (MILKFED) के विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में मिल्कफेड (MILKFED) और CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले चरण में मिल्कफेड (MILKFED) उत्पादों को 100 लोक मित्र केंद्रों में बेचा जाएगा।

इसके बाद धीरे-धीरे सभी 4500 लोक मित्र केंद्रों को इस सुविधा के तहत कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे उपभोक्ताओं को अपने घरों में मिल्कफेड के विभिन्न उत्पाद प्राप्त करने में सुविधा होगी। इस अवसर पर मिल्कफेड के अध्यक्ष नेहाल चंद शर्मा, मिल्कफेड के प्रबंध निदेशक भूपिंदर अत्री, CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।