हिमाचल

‘लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रियाओं को समय रहते पूर्ण करें अधिकारी’

केलांग: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं पुनरीक्षण, मतदान केंद्रों के युक्तिकरण और अन्य प्रक्रियाओं के संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई |

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रखते हुए निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को समय रहते पूर्ण करें व सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं भारत निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश के अनुसार पूर्ण करें व मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी समय अनुसार सुनिश्चित बनाएं |

कार्यशाला में विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं पुनरीक्षण के लिए नियमित प्रक्रिया निर्धारित की है। साल भर निर्धारित अंतराल के बाद यह प्रक्रिया नियमित रूप से पूरी की जाती है। सभी बूथ लेवल तक के अधिकारियों की इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार कर सकें।

कार्यशाला के दौरान निर्वाचन विभाग के तहसीलदार ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण, पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने तथा अपात्र लोगों के नाम हटाने, बूथ लेबल अधिकारियों के माध्यम से घर- घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के सत्यापन, मतदान केंद्रों के युक्तिकरण और मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण-2024 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

ऐरो-नेट की प्रक्रिया से भी अधिकारियों को अवगत करवाया गया बैठक में काजा के अधिकारी भी ऑनलाइन जुड़े रहे | बैठक में एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, उदयपुर केशव राम, निर्वाचन तहसीलदार छेवांग दोर्जे, तहसीलदार केलांग नरेंद्र शर्मा, कानूनगो चंद्रकांत व निर्वाचन कार्यालय के कर्मी भी मौजूद रहे |

Kritika

Recent Posts

सीएम ने आपदा प्रभावितों से एक करोड़ का वादा कर एक पैसा नहीं दिया: जयराम ठाकुर

शिमला: नेता प्रतिपक्ष ने शिमला से जारी बयान में कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर…

13 hours ago

धरतीपुत्र कहलाने वालों का तो जन्म ही मुंबई का, मेरा तो जन्म- पढ़ाई सब देहरा की: कमलेश

देहरा: कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने शुक्रवार को भी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया। उन्होंने दरकाटा,…

13 hours ago

वित्तीय संसाधन जुटाएंगे, प्रदेश को आत्मनिर्भर भी बनाएंगेः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अघलौर…

13 hours ago

प्रदेश सरकार धार्मिक, साहसिक व ईको पर्यटन को दे रही बढ़ावाः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत…

13 hours ago

कांग्रेस मंत्री की टिप्पणी राज्यपाल के पद एवं गरिमा का अपमान : बिंदल

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा की हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल…

13 hours ago

शिमला जिला के दूर दराज क्षेत्रों में युवाओं को करवाए जाएंगे पर्यटन से जुड़े विशेष कोर्स

जिला स्तरीय सलाहकार कमेटी मीटिंग आज शिमला में बचत भवन में हुई । बैठक की…

13 hours ago