हिमाचल

स्पीति प्रशासन की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम में सांसद प्रतिभा ने शिरकत की

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम सिंह ने स्वागत किया। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि स्पीति के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का अहम योगदान है। हर गांव में मूलभूत सुविधाएं उनके नेतृत्व में स्पीति वासियों को मिल पाई है। आईपीएच और लोक निर्माण विभाग में यहां के लोगों को बेलदार के तौर पर तैनात करके रोजगार मुहैया करवाया है। जन जातीय क्षेत्र में कृषि के अलावा कोई और साधन नहीं होता है । ऐसे में यहां के लोगों को लेबर नियुक्ति के लिए नीति निर्माण की आवश्यकता है। भावा मुद मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है वहीं भूमिहीन लोगों को नौतोड़ भूमि मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। जब से प्रदेश में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बने है प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान हुई है। प्रदेश सरकार स्पीति की सभी समस्याओं के समाधान के लिए क्रमबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।
सांसद प्रतिभा सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्रों का विकास कांग्रेस सरकार की देन रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इन सभी क्षेत्रों में लोगों की सुविधओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई। जनजातीय क्षेत्रों के सीमावर्ती इलाकों में स्थानीय लोगों को नौतोड़ जमीन देने का राज्य सरकार का प्रस्ताव राज्यपाल की अनुमति के लिए उनके पास लंबित पड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भी राज्यपाल से इस प्रस्ताव को जल्द मंजूरी देने का उनसे आग्रह किया है।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि यहां उनके समक्ष जो भी मांगे रखी है उन पर सहानभूति पूर्वक विचार किया जाएगा और जो भी जिस विभाग से सम्बंधित है, उन्हें उसे भेजा जाएगा। प्रतिभा सिंह ने इस दौरान शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित मेधाबी छात्रों को लैपटॉप भी वितरित किए।
कार्यक्रम के मुनस्लिंग स्कूल रंगरीक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा और महिला मंडल काजा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। सांसद प्रतिभा सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले प्रतिभागियों को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी । टी ए सी सदस्य केसांग रापचिक ने धन्यवाद भाषण दिया। सांसद प्रतिभा सिंह ने स्पीति के हर गांव से आए सैंकड़ों लोगों की जन समस्याएं सुनी और तुरंत आवश्यक करवाई का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर एडीसी राहुल जैन, एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी, तहसीलदार भूमिका जैन, सभी विभागाध्यक्ष, टी ए सी सदस्य वीर भगत , सनी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महासचिव लोबजंग, उपाध्यक्ष छेरिंग टाशी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवि बोध, उपाध्यक्ष छेरिंग दोर्जे, युवा कांग्रेस महासचिव छैरिंग टाशी, सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर युवा कांग्रेस छेवांग नामग्याल, काजा पंचायत प्रधान सोनम डोल्मा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
इन बच्चों को बांटे टैबलेट
सांसद प्रतिभा सिंह ने श्रीनिवासन रामानुज डिजिटल डिवाइस योजना के तहत 13 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। कक्षा दस में सेरकॉन्ग स्कूल ताबो के छात्र रिंचेन दोरजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुलिंग से छेवांग गटूक, स्पीति चिल्ड्रन होम स्कूल रंगरीक के छात्र टाशी डोल्मा, टाशी यांगजोम, टाशी पाल्मो, उरगेन जांगमो, मेंटोक खांडो, मेंटॉक खांडो, और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सगनम से इशे डोल्मा, सेरकोंग स्कूल ताबो तेंजिन समनित को टैबलेट दिया गया। वही कक्षा जमा दो अधिक अंक हासिल करने के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुलिंग के कुंगा छोंजोम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सगनम न्वांग छोड़ोन और स्पीति चिल्ड्रन होम रंगरीक नवांग टाशी को टैबलेट वितरित किया।
Kritika

Recent Posts

नवाचार को बढ़ावा दे रहा एटीसी शाहपुर

नवीन तकनीक और प्रौद्योगिकी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे कदम Kangra:  उपयुक्त प्रौद्योगिकी केन्द्र…

2 hours ago

हिमाचल में कांस्टेबल भर्ती: निगेटिव मार्किंग के साथ फिजिकल और लिखित परीक्षा में कड़ी शर्तें, विस्‍तार से जानें

Himachal:  हिमाचल प्रदेश में होने जा रही विशेष पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में…

3 hours ago

हिमाचल प्रदेश में तीन हादसों में दो की मौत, दो घायल

मंडी में करंट लगने से युवक की मौत कुल्लू में वोल्वो बस और कार की…

3 hours ago

Dharamshala News: महिला वर्ग में साधना व पुरुष वर्ग में अनीश रहे पहले स्थान पर

Mini Marathon Held in Dharamshala: वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आज रविवार को धर्मशाला में…

3 hours ago

Mandi News: पुरुष वर्ग में बल्ह के 23 वर्षीय आशुतोष ने 18 मिनट में मैराथन पूरी कर बनाया रिकॉर्ड

  Mini Marathon Mandi: वन विभाग द्वारा 73वें वन्य सप्ताह के अंतर्गत रविवार को एक…

6 hours ago

Hamirpur News: आयुर्वेदिक अस्पताल में जल्द शुरू होगी टेलीमेडिसिन ओपीडी, मरीजों को घर बैठे मिलेगी चिकित्सा सुविधा

  Ayurvedic hospital telemedicine services: जिला आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में जल्द ही टेलीमेडिसिन ओपीडी की…

6 hours ago