हिमाचल

अक्टूबर से स्वचालित परीक्षण केंद्रों पर होगा वाहनों का फिटनेस टेस्ट: अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश में दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग 15 जनवरी से 14 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलाने जा रही हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवम ट्रांसपोर्ट विभाग का जिम्मा देख रहें मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश में औसतन 50 प्रतिशत दुर्घटनाएं एनएच पर होती है। हादसों को कम करने के लिए जागरूकता अभियान स्कूलों में भी चलाया जाएगा। लाइसेंस बनाने के लिए जागरूक किया जाएगा।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा वर्ष 2023 में 881 लोग दुर्घटनाओं में काल का ग्रास बने जबकि 2022 में ये आंकड़ा 1032 था। 13 प्रतिशत कमी के बावजूद हादसों को कम करने के लिए ब्लैक स्पॉट चयनित किए जा रहे हैं। दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को पांच हजार इनाम दिया जाएगा उससे कोई पूछताछ नहीं होगी ऐसा प्रावधान किया गया है । ब्लैक स्पॉट को चयनित करने के आदेश दिए गए हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि 2024 में वाहन स्क्रेपिंग की सुविधा सेंटर शुरू की जाएगी। 15 साल पूरा कर चुकी सरकारी गाड़ियों रजिस्ट्रेशन रद्द कर दी गई है। 6 स्क्रैप केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो लोग वाहन स्क्रेपिंग स्टेशन लगाना चाह रहे हैं उनसे आवेदन मांगे गए हैं।

उन्होंने बताया कि 1अक्टूबर 2024 में सभी वाहनों की फिटनेस स्वचालित परीक्षण केंद्र पर ही की जाएगी। दो बार मापदंडों पर सही नही पाई गई गाड़ी स्क्रेपिंग में जायेगी। एटीएस से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। ई चलानिंग की सुविधा 31 मार्च 2024 तक शुरू कर दी जाएगी। सभी परिवहन बेरियर पर सीसीटीवी प्रणाली लगाई जाएगी, सीट बेल्ट व अन्य लापरवाही इसमें पकड़ी जायेगी। पहले तीन महीने लोगों को जागरूक किया जाएगा उसके बाद चलान किया जाएगा।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब सरकार आई तो 500करोड़ का राजस्व ट्रांसपोर्ट का था जिसे हम बढ़ाने का काम कर रहे हैं जिसके बाद अभी 800 करोड़ रुपए अर्जित अर्जित किए जा रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश में 22,43,524 गाड़ियां हैं। जिनमे 19,25,593 गाडियां निजी है। वन्ही व्यवसायिक वाहन 3179711 है। हिमाचल में 2811इलेक्ट्रिक गाडियां है जिनमे निजी 2412 और व्यवसायिक 399 हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ई टैक्सी की व्यवस्था कर जा रही है जिसमे 500 गाड़ियां पचास प्रतिशत अनुदान के लिए दी जाएगी। इसके लिए अभी 521 आवेदन आए हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाए जा रहे है। अभी तक 17 पेट्रोल पंप पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिए है जो फरवरी तक शुरू हो जाएंगे और भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एचआरटीसी ने 234 नए रूट पर आवेदन मांगे थे अभी तक 1263 आवेदन मिले हैं। 50 रूट पर लोगों ने रुझान नही दिखाया है। उन्होंने कहा कि जो लोग टैक्स जमा नहीं करवा रहे हैं 31 मार्च तक 10 प्रतिशत जुर्माने के साथ टैक्स जमा करा दे उनसे कोई अतिरिक्त पैसा नही लिया जाएगा। इसमें 50 लाख जमा हो गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने 3155 फैंसी नंबर अलॉट कर 11 करोड़ की आय अर्जित कर ली है।

Kritika

Recent Posts

हिमाचल में CBI की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते रीजनल पीएफ कमिश्नर, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट गिरफ्तार

CBI ने बद्दी के ईपीएफओ कार्यालय में रीजनल पीएफ कमिश्नर, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट…

5 minutes ago

पर्यटन निगम में नवाचार बाली के नेतृत्व का परिणाम: कांग्रेस

  युवा कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने रघुवीर बाली के नेतृत्व की सराहना की। पर्यटन…

4 hours ago

आज अमित शाह से मिलेंगे सुक्‍खू, राहत राशि की मांग करेंगे, आलाकमान से भी मुलाकात

Himachal disaster relief funds: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय…

5 hours ago

कांगड़ा में कश्मीरी फेरीवालों पर सांप्रदायिक टिप्‍पणी करने वाली बीडीसी मेंबर पर मुकदमा

Viral Video Sparks Outrage in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय और…

5 hours ago

जानें, आज का दिन आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन सामान्य रहेगा।…

5 hours ago

शिलादेश के थलातर में सड़क हादसा, दो की मौके पर मौत

Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…

18 hours ago