Follow Us:

बाबा रामदेव पर जयराम सरकार की मेहरबानी से सरकारी खजाने को लगा 10 करोड़ का चूना: अग्निहोत्री

पी. चंद, शिमला |

जयराम कैबिनेट के बाबा रामदेव को सोलन में 96 बीघा जमीन लीज पर देने के निर्णय पर नेता प्रतिपक्ष ने एतराज जताया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अरबों रुपये का कारोबार कर रहे बाबा रामदेव पर करोड़ों रुपयों की जमीन लीज पर देना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पतंजलि योग पीठ को विशेष श्रेणी में रखकर सरकारी खजाने को 10 करोड़ रुपए की चपत लगाई है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अरबों रुपये का कारोबार करने वाले भी प्रदेश सरकार की रियायतें हासिल करने में कामयाब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि बाबा रामदेव को जमीन 99 साल की लीज पर दी जाती तो 100 करोड़ रुपये से अधिक की आय प्रदेश को होनी थी। लेकिन, बाबा रामदेव ने अपनी पहुंच का फायदा उठाकर इस सम्पत्ति को 2.40 करोड़ में निपटा लिया। मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि जयराम सरकार धड़ल्ले से फिजूलखर्ची को बढ़ावा दे रही है।