Follow Us:

भाजपा नेताओं के घर चक्कर लगाने वाले अफसरों पर होगी सख्त कार्रवाई: अग्निहोत्री

➤ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी में अफसरशाही और भाजपा पर जमकर प्रहार किए
➤ भाजपा नेताओं के घर चक्कर लगाने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
➤ कहा—दो साल बचे हैं, “डंडा मजबूती से पकड़ना होगा, नहीं तो साजिशें बढ़ेंगी”


मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित जन संकल्प सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बेहद तीखे राजनीतिक तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि कुछ अफसर दिन में और रात के अंधेरे में भाजपा नेताओं के घरों के चक्कर लगाते हैं और राजनीतिक साजिशें रचते हैं। ऐसे अफसरों पर अब सरकार सख्त निर्णय लेगी और कड़ी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी।

उन्होंने मंच से ही मुख्यमंत्री सुक्खू को भी नसीहत दी और कहा कि “ऐसे काम नहीं चलेंगे, अगर निपटना है तो दोनों हाथों से निपटना होगा। डंडा मजबूती से पकड़ना पड़ेगा, तभी अफसरशाही लाइन में आएगी।”

अग्निहोत्री ने कहा कि आगामी दो साल बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें जो अधिकार, जिम्मेदारी या पद चाहिए—सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दुष्प्रचार फैलाने वालों को भी सबक सिखाया जाएगा। “मैं संतुष्ट हूं, लेकिन अगर कोई कुचलने या रोकने की कोशिश करेगा, तो नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।”

अपने संबोधन में उन्होंने हिमाचल में कांग्रेस के योगदान को भी विस्तार से गिनाया। उन्होंने कहा कि हिमाचल राज्य की मजबूत नींव नेहरू–गांधी परिवार की देन है और कांग्रेस ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी। इसके उलट भाजपा, उनके अनुसार, दिल्ली जाकर प्रदेश के अधिकार रोकने की राजनीति करती रही है।

अग्निहोत्री ने केंद्र पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणाएं भले ही “पत्थर की लकीर” हों, लेकिन केंद्र सरकार सहायता जारी नहीं कर रही। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने अपनी पिछली सरकारों में हिमाचल की वित्तीय स्थिति को कमजोर किया, जबकि वर्तमान सरकार आर्थिक चुनौतियों के बावजूद काम कर रही है, वादे निभा रही है

उन्होंने बताया कि एचआरटीसी कर्मचारियों को 36 महीने की लंबित पेंशन व वेतन दिया गया। लगभग 9 हजार कर्मचारियों को ओपीएस में वापस लाया गया, और 150 करोड़ रुपये के पेंशन क्लेम जारी किए गए। साथ ही कहा कि जल जीवन मिशन के 1200 करोड़ रुपये केंद्र स्तर पर रोके गए हैं, जिससे परियोजनाओं में देरी हो रही है।

बल्क ड्रग पार्क पर बात करते हुए उन्होंने अफसरशाही को चेताया कि धीमी रफ्तार बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह प्रोजेक्ट दो साल में हर हाल में पूरा होना चाहिए

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी सभी गारंटियों पर शत-प्रतिशत काम कर रही है—चाहे 1500 रुपये वाली योजना हो या 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उठने वाले हर सवाल का जवाब सरकार तैयार रखती है और जनता के साथ किए हर वादे को पूरा किया जाएगा।