Mushroom farming training for women: विकास खंड कार्यालय टौणीदेवी में पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा आयोजित दस दिवसीय मशरूम खेती प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस शिविर में क्षेत्र की लगभग 35 महिलाओं ने भाग लिया और विशेषज्ञों से मशरूम की खेती के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। महिलाओं ने इस प्रशिक्षण शिविर से न केवल मशरूम की खेती के तकनीकी पहलुओं को समझा, बल्कि प्रैक्टिकल प्रशिक्षण भी प्राप्त किया।
शिविर के समापन अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत बारीं के प्रधान रविंद्र ठाकुर और आरसेटी के फैकल्टी मैंबर विनय चौहान ने महिला प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
प्रधान रविंद्र ठाकुर ने कहा कि यह पहली बार है जब ग्राम पंचायत बारीं में इस प्रकार का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, और महिलाओं ने इसमें उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने यह भी बताया कि मशरूम की खेती से महिलाएं घर पर ही अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं, और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से इसे बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत सफल रहा और महिलाओं को इस दौरान भोरंज के मशरूम फार्म का भी भ्रमण करवाया गया। साथ ही, अब जल्द ही 35 महिलाओं को कटिंग टेलरिंग का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
लाहौल-स्पीति, लेह और कारगिल प्रशासन की वर्चुअल बैठक में सैलानियों की आवाजाही को लेकर योजना…
Himachal Rain and Snow Forecast: हिमाचल प्रदेश में 69 दिनों के लंबे सूखे के बाद…
सभी जिला अस्पतालों में ओपियोइड प्रतिस्थापन थैरेपी केंद्र स्थापित किए जाएंगे नवजात शिशु और माताओं…
7 एमबीबीएस छात्र 3 महीने के लिए निलंबित, 75 हजार रुपये का जुर्माना जांच में…
61 Lakh Fraud Haroli: हरोली थाना क्षेत्र में शातिर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के…
Himachal health department recruitment: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 380 नए पद सृजित…