Havildar Naval Kishore sacrifice: जिला के सदोह पंचायत के जलौन गांव के हवलदार नवल किशोर ने सियाचिन ग्लेशियर में जलवायु व पर्यावरणीय कारकों के कारण मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। शहीद नवल किशोर की शहादत की खबर मिलते ही उनके घर और गांव में शोक का माहौल हो गया। 28 वर्षीय नवल किशोर ने 2017 में जैक राइफल में भर्ती होकर देश सेवा की शुरुआत की थी। डेढ़ साल पहले ही उनकी शादी पुलिस में महिला कांस्टेबल श्वेता देवी से हुई थी। श्वेता देवी किन्नौर के टापरी पुलिस स्टेशन में तैनात हैं।
हवलदार नवल किशोर के पिता भगत राम ने बताया कि रविवार रात 9 बजे उन्हें यूनिट से सैन्य अधिकारी द्वारा फोन पर नवल किशोर के शहीद होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि नवल किशोर सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी पर गए हुए थे और ढाई महीने पहले चार दिन की छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर लौटे थे। वह मार्च में छुट्टी आने की योजना बना रहे थे और उन्होंने शनिवार को अपने माता-पिता से आखिरी बार फोन पर बात की थी।
नवल किशोर के छोटे भाई सुनील ने भी सेना में भर्ती होकर 8 जैक राइफल में तैनाती ली है। शहीद के परिवार से मिलने के लिए कोटली तहसील के तहसीलदार विकास कुमार, पटवारी, और पंचायत प्रधान देवी चंद पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। सैनिक कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल गोपाल गुलेरिया ने बताया कि नवल किशोर की शहादत की जानकारी उन्हें यूनिट से प्राप्त हुई है।
शहीद की पार्थिव देह मंगलवार को चंडीगढ़ के लिए एयरलिफ्ट की जाएगी और फिर सड़क मार्ग से उनके घर जलौन लाया जाएगा। वहां, पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हालांकि, मौसम की स्थिति के अनुसार इस प्रक्रिया में बदलाव हो सकता है।
Himachal health department recruitment: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 380 नए पद सृजित…
Alliance Air Shimla winter schedule: विंटर सीजन में शिमला आने वाले पर्यटकों की संख्या में…
₹150 crore electricity bill controversy: हिमाचल भवन के ₹150 करोड़ के बिजली बिजली को लेकर…
Aaj Ka Rashifal: दैनिक राशिफल चंद्रमा की गणना पर आधारित है। राशिफल निकालते समय पंचांग गणना…
HRTC bus accident in Mandi : हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर में एक बड़ा हादसा होते-होते…
रघुवीर सिंह बाली का नेतृत्व: एचपीटीडीसी के रेवेन्यू बढ़ाने के लिए योजनाएं राजनीतिक माहौल…