Follow Us:

हिमाचल कैडर के IPS वेणुगोपाल बने CBI में संयुक्त निदेशक

हिमाचल कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एन वेणुगोपाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। एन वेणुगोपाल 1995 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति 5 साल के लिए सीबीआई में की गई है।

पी चंद |

हिमाचल कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एन वेणुगोपाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। एन वेणुगोपाल 1995 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति 5 साल के लिए सीबीआई में की गई है।

मौजूदा समय में एन वेणुगोपाल हिमाचल प्रदेश में सीआईडी में एडीजीपी के पद पर तैनात हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रतिनियुक्ति के आधार पर 5 साल की अवधि के लिए वेणुगोपाल को सीबीआई में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

एन वेणुगोपाल प्रदेश के 5 जिलों ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और हमीरपुर में एसपी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।