भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, राज्य सभा सांसद इंदू गोस्वामी, सिकंदर कुमार, पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, सतपाल सत्ती ने हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी मुस्कान नेगी का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने पर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि दिव्यांगजन का सशक्तीकरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. प्रत्येक दिव्यांग सशक्त, स्वाभिमानी और समर्थ बने, इसके लिये केन्द्र सरकार द्वारा अनेकों प्रयास किए गए है.
उन्होंने कहा की मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है जब इस प्रकार से कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद मुस्कान ने इस उपलब्धि को हासिल किया है.
सुरेश कश्यप ने मुस्कान को शुभकामनाएं देते हुए कहा की मुस्कान हमारे युवाओं के लिए एक यूथ आइकन है और जिस प्रकार से मुस्कान ने कठिन परिस्थितियों में कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल किया है. वह सभी के लिए प्रेरणादाई है.
जयराम ठाकुर ने भी मुस्कान को शुभकामनाएं देते हुए कहा मुझे बहुत प्रसन्नता हुई जब पता चला कि मुस्कान को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर म्यूजिक के बाद के लिए सिलेक्शन हुआ.
लोक सेवा आयोग की ओर से घोषित परिणाम में 100 फीसदी दृष्टिबाधित मुस्कान नेगी का सिलेक्शन हुआ है. अब मुस्कान कॉलेज में म्यूजिक पढ़ाएंगी, फिलहाल मुस्कान हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रही है वे रोहडू चीड़गांव की रहने वाली है.
भारत के मुख्य चुनाव आयोग द्वारा मुस्कान नेगी को हिमाचल प्रदेश के लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा चुनाव के ब्रांड एंबेसडर व यूथ आइकन चुना गया था. मुस्कान वर्ष 2017 , 2019 और 2022 में ब्रांड एंबेसडर रही थी. दृष्टिबाधित होने के बावजूद भी मुस्कान ने यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा पास की.
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…
Himachal CPS controversy: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की रणनीति को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि…