➤ नगरोटा बगवां रोजगार कार्यालय में 80 ऑपरेटर पदों के लिए इंटरव्यू
➤ ITI/10+2 पास युवक-युवतियों को मिलेगा मौका, वेतन 20,800 रुपए
➤ 19 सितंबर को सुबह 10:30 बजे होगा साक्षात्कार
नगरोटा बगवां। जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां रोजगार कार्यालय नौकरी का सुनहरा अवसर दे रहा है। रोजगार विनिमय विभाग की ओर से ऑपरेटर के 80 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। इस भर्ती में पुरुष और महिलाएं दोनों भाग ले सकते हैं।
भर्ती के लिए पात्रता मानदंड में ITI (फिटर, RAC, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर और वेल्डर) या फिर 10+2 पास अभ्यर्थी शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को 20,800 रुपए मासिक वेतन और भत्ते दिए जाएंगे।

भर्ती से जुड़ी जानकारी के अनुसार, साक्षात्कार 19 सितंबर 2025 को सुबह 10:30 बजे से रोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां में होगा। इस दौरान उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र और आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
इस प्रक्रिया की निगरानी जगदीश चंद शर्मा, डिप्टी मैनेजर द्वारा की जाएगी। विभाग का दावा है कि यह भर्ती पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता आधारित होगी।
युवाओं के लिए यह अवसर इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि प्रदेश में लंबे समय से रोजगार की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। खासकर तकनीकी योग्यता वाले उम्मीदवारों को यह अवसर उनके कौशल को रोजगार से जोड़ने का मौका देगा।



