Follow Us:

बिलासपुरः स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय का 2 दिन का निरीक्षण दौरा पूरा कर नैक की टीम लौटी वापस

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर के घुमारवीं में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय का 2 दिन का निरीक्षण दौरा पूरा कर नैक की टीम वापस लौटी। एग्जिट मीटिंग में अपने संबोधन में टीम के अध्यक्ष वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति  डॉ उपेंद्र ने निरीक्षण के बाद तैयार की गई रिपोर्ट को प्राचार्य को सौंपते हुए कहा की महाविद्यालय का निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट बहुत सकारात्मक है।

उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की इस महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या अधिक है। जो कि एक अच्छी बात है। उन्होंने महाविद्यालय के सुंदर परिसर की भी सराहना की उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के लिए अधिक शिक्षकों की आवश्यकता है। साथ ही शोध कार्य को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

उन्होंने अपनी रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि महाविद्यालय में कुछ अल्पकालीन कोर्स भी शुरू किए जाने चाहिए और स्नातकोत्तर कोर्सेज भी और अधिक संख्या में होने चाहिए। महाविद्यालय  को बेहतर ग्रेड मिलने की कामना करते हुए उन्होंने  महाविद्यालय के भावी  भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।