Follow Us:

कोरोना संकट से निपटने के लिए आगे आया नैना देवी मंदिर न्यास, CM राहत कोष में दिए 2.5 करोड़

एस जम्वाल बिलासपुर |

वैश्विक महामारी कोरोना संकट से निपटने के लिए कई संगठन और दानी सज्जन आगे आ रहे हैं। कोरोना संकट में मदद के लिए हिमाचल प्रदेश का शक्तिपीठ भी आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर न्यास ने इस महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.5 कोरड़ रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इसके साथ ही मंदिर न्यास द्वारा हजारों लोगों राशन भी उपलब्ध करवाया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि इस महामारी के दौर में हर क्षेत्र से दानी सज्जन सरकार की मदद कर रहे हैं । इसी कड़ी में मंदिर न्यास की तरफ से भी इस महामारी के प्रकोप को निवारण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई है और जिसमें मंदिर श्री नैना देवी की तरफ से 2.5 करोड रूपए की राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की गई है।