Follow Us:

नालागढ़ में बनेगा ‘मॉडर्न बस अड्डा’, 7.56 करोड़ रु. से होगा निर्माण

समाचार फर्स्ट डेस्क |

नालागढ़ को प्रदेश के परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने मॉडर्न बस अड्डे की सौगात दी है। मंगलवार को नालागढ़ में जीएस बाली ने तकरीबन 7.56 करोड़ की लागत से बनने वाले बस अड्डे की आधारशिला रखी।

इस मौके पर जीएस बाली ने बताया कि यह बस अड्डा तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और इसे एक साल के भीतर बनाया जाएगा।

नालागढ़ बस अड्डे में शॉपिंग कॉमप्लेक्स, एयरकंडिशंड वेटिंग रूम, हाईटेक टॉयलेट और वॉशरूम होंगे। वॉशरूम की खासियत यह होगी कि यह इंटरनैशनल पैरामीटर के साथ-साथ डिसेबल्ड फ्रेंडली भी होगा। एसी लाउंज में बेबी फिडिंग समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा बस अड्डे के भीतर ही बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क और आरएम का भी दफ्तर होगा।

मॉडर्न बस अड्डे में 15 बस पार्किंग और 30 कार पार्किंग की जगह होगी। साथ ही साथ एटीएम, टिकट मीशन समेत आज के बदलते समय की तमाम जरूरतें बस अड्डे की भीतर ही लोगों को मिलेंगी।