Follow Us:

नरेंद्र बरागटा ने अधिकारियों को सड़कों और मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र बहाल करने के दिए निर्देश

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण जुब्बल-नावर और कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में अवरूद्ध हुई सड़कों और बिजली को सुचारू रूप से बहाल करने का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर क्षेत्र में चल रहे कार्यों की समीक्षा कर मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर 3 बजे तक 49 सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है। बाकी बंद पड़ी सड़कों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि बाकी की सड़कों को भी जल्द बहाल कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बिजली विभाग द्वारा भी जुब्बल मंडल के अंतर्गत 460 ट्रांसफार्मरों से बिजली की आपूर्ती सूचारू रूप से बहाल कर दी गई है। शेष ट्रांसफार्मरों को ठीक करने का कार्य भी प्रगति पर चल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करने पड़े।