<p>मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने आगामी सेब सीजन को देखते हुए नेपाली मजदूरों को उपलब्ध करवाने और बागवानों की अन्य समस्याओं को लेकर मुख्मंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की। नरेंद्र बरागटा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सेब सीजन के दौरान आने वाली समस्याओं और उसके समाधान पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि आने वाले सेब सीजन में नेपाली मजदूरों की कोरोना के कारण सेब उत्पादक क्षेत्र में कमी हो सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बात करके नेपाली मजदूरों को प्रदेश में लाने का आग्रह करें।</p>
<p>बरागटा ने आगामी सेब सीजन में कार्टन और ट्रे की उपलब्धता पर भी सुझाव दिए और सेब के ढुलान के लिए गाडियों के प्रबन्ध करने पर चर्चा की। बरागटा ने मुख्यमंत्रई से निवेदन किया कि प्रदेश में बागवानी को नयी दिशा देने और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में उतरने के लिए CA/ColdStores और Processing Plant लगवाने के लिए केन्द्र सरकार से विशेष आग्रह करें ताकी सेब और अन्य फलों का संरक्षण किया जा सके।</p>
<p>उन्होंने हिमाचल प्रदेश की सारी मंडियों को eNAM(National Agriculture Market) से जोड़ने और मण्डी हस्तक्षेप योजना (MIS) के अन्तर्गत बागवानों को देय राशी स्वीकृत करने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने नरेंद्र बरागटा को सभी समस्याओं के समाधान करने के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।</p>
बिलासपुर में नवजात बच्ची को सड़क किनारे कूड़े में छोड़ा गया पुलिस ने जांच शुरू…
भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। नई दिल्ली से…
हमीरपुर के पूर्व सैनिक रोजगार सेल द्वारा 1550 पदों के लिए अधिसूचना जारी साक्षात्कार 17…
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में तेजी, कई क्षेत्रों में इमरजेंसी घोषित HMPV…
नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से छात्रों को नजदीकी स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा 10 से…
आज 4 जनवरी 2025 को पौष शुक्ल पंचमी तिथि और शतभिषा नक्षत्र। राहुकाल सुबह 9…