Follow Us:

राष्ट्र स्तरीय होली मेला सुजानपुर 12 से 15 मार्च तक, हिमाचली संस्कृति की दिखेगी झलक

Sujanpur Holi Fair: हमीरपुर जिले के सुजानपुर में 12 से 15 मार्च तक आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय होली मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगर परिषद सुजानपुर के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने लोगों से अपील की कि वे अपने परिवार सहित मेले में पहुंचकर इस उत्सव का आनंद लें। उन्होंने कहा कि यह मेला रंगों और संस्कृति का प्रतीक है, जिसमें भाग लेना गौरव की बात होगी।

इस ऐतिहासिक मेले के आयोजन के लिए चौगान मैदान के चारों गेटों का जीर्णोद्धार किया गया है, जिससे इसकी भव्यता और सुंदरता में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही मैदान की रेलिंग पर नया रंग-रोगन किया गया है और हिमाचली कलाकृतियों की पेंटिंग भी लगाई जा रही है।

मेले के दौरान बीस तिरंगा लाइटों से चौगान को रोशन किया जाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र में आकर्षक दृश्य उत्पन्न होगा। इसके अलावा, चौगान के चारों ओर लगे बड़े-बड़े पुराने पेड़ों के आसपास रंगीन लाइटों की सजावट की जाएगी, जिससे शाम ढलते ही एक मनोरम दृश्य दिखाई देगा।

नगर परिषद का उद्देश्य है कि यह मेला न केवल मनोरंजन का केंद्र बने, बल्कि हिमाचली संस्कृति की पहचान को भी प्रदर्शित करे।