Follow Us:

बैजनाथ के अतुल ने नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

|

तहसील बैजनाथ से संबंध रखने वाले अतुल कुमार ने नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए अतुल कुमार ने बताया कि 17 जून से 19 जून को राजस्थान के झालावाड़ में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता बेंचप्रेस में 100 किलो 59 किलोभार श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किया है.

इस प्रतियोगिता में 20 राज्यों की टीमों ने भाग लिया था जिसमें 11 पदक हिमाचल प्रदेश की टीम ने जीते हैं. अतुल कुमार वर्तमान में एनीटायम फ़िट्नेस जिम के मुख्य कोच हैं तथा उनके पिता कमलजीत वेल्डिंग का काम करते हें एवं माता कमलेश देवी गृहणी हैं. अतुल कुमार की इस उपलब्धि के समूचे बैजनाथ क्षेत्र में खुशी का माहौल है.