<p>श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने शुक्रवार को उपमण्डल कार्यालय स्वारघाट में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास के मुद्दे को लेकर समीक्षा बैठक आयोजन किया । विधायक रामलाल ठाकुर ने बैठक के बाद मिडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए बताया की बैठक का मुख्य उद्धेश्य यह था की जो इस बार भारी बारिश ने विधानसभा क्षेत्र श्री नयना देवी में जो तबाही मचाई थी उस को लेकर आज समीक्षा की जानी थी। लेकिन बैठक में कुछ अधिकारी मौजूद नहीं हुए इसके पीछे क्या कारण रहा होगा ये अपने आप में सवाल पैदा करता है । अब यह समीक्षा बैठक दो हफ्ते बाद फिर से आयोजित की जायेगी।</p>
<p>गौरतलब है कि ऐसी बैठकों का आयोजन विधानसभा में हर छः माह बाद किया जाता है। जिसमें क्षेत्र के विधायक को सम्बंधित क्षेत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके चल रहे विकास कार्यों व समस्याओं पर बैठक में चर्चा व् प्रगति रिपोर्ट तलब की जाती है। लेकिन आज शुकवार के दिन उपमण्डल कार्यालय स्वारघाट में रखी गई समीक्षा बैठक के दौरान कुछ अधिकारी मौजूद नहीं हुए हैं। जिस के चलते अब यह समीक्षा बैठक दो हफ्ते बाद फिर से आयोजित की जायेगी। हालांकि बैठक के दौरान नयनादेवी इलाके के कई गांवो के लोगों नव विधायक रामलाल ठाकुर के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी हैं। उनके समाधान के लिऐ विधायक रामलाल ठाकुर ने स्वारघाट के एसडीएम व् तहसीलदार को मौके पर जाकर समाधान करने के आदेश दिया है।</p>
Hamirpur Panchayat Protests: हमीरपुर जिले में नगर निगम के विस्तार को लेकर ग्रामीणों में…
Mandi Sanyard Ward Tax Protest : मंडी नगर निगम द्वारा प्रस्तावित गृहकर की दरों को…
Himachal Special Industrial Package: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार देर…
HRTC Bus Audio Controversy: प्रदेश के शिमला में एचआरटीसी बस में राहुल गांधी और अन्य…
Pong Lake Illegal Farming: हिमाचल प्रदेश की पौंग झील में संरक्षित क्षेत्र में अवैध खेती…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज के दिन आप सामाजिक…